Rajasthan: सचिन पायलट बनाएंगे नई पार्टी! इस दिन हो सकता है बड़ा ऐलान

 | 
Image Credtis: zee news

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बड़ा धमाका करने के मूड में नजर आ रहे हैं। इससे कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है। सचिन पायलट नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।   खबरों के अनुसार, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक को सचिन पायलट की ‘पॉलिटिकल स्ट्रेट्जी’ बनाने का जिम्मा मिला है। 

खबर यहां तक है कि प्रशांत किशोर की ओर से रणनीतिक रूप से प्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के कॅरियर को संवारने के लिए राजेश पायलट की पुण्यतिथि का दिन चुना है। राजेश पायलट की पुण्यतिथि 11 जून को है। 

इस दिन सचिन पायलट की नई पार्टी का ऐलान हो सकता है। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की नई पार्टी की यह घोषणा ‘प्रगतिशील कांग्रेस पार्टी’, राजस्थान विकास पार्टी या फिर याईएसआर पार्टी की तर्ज पर ‘वाईएसपी कांग्रेस पार्टी’ के नाम के रूप में की जा सकती है। अब आगामी समय ही बताएगा कि पायलट कांग्रेस से अलग होते हैं या नहीं।