Rajasthan Weather Alert: जयपुर सहित कई क्षेत्रों में हीटवेव और आंधी का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में अब लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए राजधानी जयपुर सहित कई क्षेत्रों में हीटवेव व आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। आज तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल सम्भावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर सम्भाग के जिलों में अधिकांश भागों में हीटवेव चलने की आशंका है। इस दौरान इन क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा सकता है। पूर्व राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा सकता है।
प्रदेश में एक फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार होता नजर आ रहा है। इसके प्रभाव से शनिवार और रविवार से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर सम्भाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी चल सकती है। हालांकि 15 व 16 मई को आंधी व बारिश की गतिविधियों से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।