Rajasthan Weather Alert: आज चार जिलों में हो सकती है भारी बारिश

 | 
Image Credits:  livehindustan

इंटरनेट डेस्क। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में फिर से मौसम में बदलाव आया है। मंगलवार को तीसरे दिन इसी के तहत अलवर-भरतपुर में बरसात देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज अलवर, बारां, भरतपुर और धौलपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।

विभाग की ओर से अन्य 13 जिलों हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदल देखने को मिला। आसमान में काले बादल देखने को मिले हैं। इस दौरान कई जिलों में हवा के साथ बारिश देखने को मिली है।

पिछले 24 घंटे में भीलवाड़ा, बारां, चित्तौडग़ढ़, अजमेर , प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर और सवाईमाधोपुर जिले में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इससे तापमान में कमी आई है। प्रदेश के लोगों को आगामी समय में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।