Rajasthan weather alert: प्रदेश के बहुत से जिलों में आज होगी बारिश, आकाशीय बिजली के भी गिरने की आशंका

 | 
Image Cridits: rajasthantak

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। आज भी प्रदेश के बहुत से जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के जैसलमेर, कोटा से गुजरने के कारण मंगलवार को प्रदेश के 20 जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

साथ ही आकाशीय बिजली के भी गिरने की आशंका है। राजस्थान के कई जिलों में पिछले 3 दिनों बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही फसलों को भी फायदा हुआ है। बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है।

वहीं जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए है, लेकिन बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांरा, झुंझुनू, टोंक, कोटा, बूंदी, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।