Rajasthan weather alert: प्रदेश में फिर से होगी भारी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

 | 
Image Credits:  skymetweather

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी। प्रदेश के कई जिलों में आगामी समय में भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से इस प्रकार की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 36 से 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है।

इससे पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की उम्मीद है। अभी प्रदेश में तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है। बंगाल की खाड़ी में बनी मौसम प्रणाली के प्रभाव से अगले 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। इससे बुधवार और गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं 8 से 15 सितंबर के बीच प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है। 8 और 9 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है।