Rajasthan Weather Alert: आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

 | 
Image Credits: livehindustan

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो चुका है। मानसून की सक्रिया के कारण प्रदेश में दो दिन अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, गत कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब के कारण प्रदेश में मानसून की सक्रियता में इजाफा हुआ है। 

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने की ओर से प्रदेश में दो दिन के लिए भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार और बुधवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आज धौलपुर,दौसा, करौली जिले में तेज बारिश हो सकती है। वहीं चित्तौडग़ढ़, जयपुर, अलवर, बारां, झालावाड़, भरतपुर, कोटा और सवाईमाधोपुर जिले में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनके अलावा प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, सिरोही और उदयपुर जिलों हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।