Rajasthan Weather Alert: आज राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश, जारी हुई ये चेतावनी
Sep 19, 2023, 08:51 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है। बारिश का ये दौर आज भी प्रदेश में बना रहेगा। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन आगे बढ़ते-बढ़ते वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में बदल चुका है।
ये सिस्टम मजबूत था कि इसके प्रभाव से राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इसी का प्रभाव आप राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में देखने को मिलेगा। राजस्थान के जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां के डूंगरपुर-बांसवाड़ा को जोडऩे वाले लसाड़ा पुल पर नदी का पानी तेज रफ्तार में बहता नजर आ रहा है।
इसकी कारण यहां पर प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।