Rajasthan Weather Alert: आंधी-बारिश के साथ होगी नौतपा की शुरुआत, 22 मई को सक्रिय हो रहा मानसून का नया सिस्टम
May 19, 2023, 08:37 IST
| 
जयपुर। राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर बना हुआ है। इसी बीच 22 मई को मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होने की खबर आ रही है। इससे प्रदेश में इस बार नौतपा की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 22 मई को मानसून का नया सिस्टम सक्रिय होने की उम्मीद है, जिसका प्रभाव 2-3 दिन तक रहने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। नौतपा 22 मई से ही शुरू होंगे।
प्रदेश में गत रात्रि गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में तूफानी बारिश के साथ ओले देखने को मिले। हिंडौन सिटी में तो इसके कारण बाद एक मकान की दीवार गिर गई, जिससे दो बच्चे घायल हो गए। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य में आज मौसम एक बार फिर शुष्क रहने की संभावना है।