Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के इन जिलों में दो दिन अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से दो दिन भारी बारिश होने अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला। इसके तहत राजधानी जयपुर कई जिले में अच्छी बारिश हुई थी।
मौसम विभाग की ओर से अब आज और कल अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं विभाग की ओर से जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश के कारण हालात खराब है। यहां पर खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र तीव्र होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है। आज और कल कोटा और उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सिरोही में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ है। वहीं चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी और उदयपुर जिले में भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।