Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के लोगों को भारी बारिश से मिलेगी राहत, आज ऐसा रहेगा मौसम

 | 
Image Credits: livehindustan

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज जोधपुर, बीकानेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इसके बाद आगामी दिनों में केवल कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने की पूरी उम्मीद है। शुक्रवार से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है।

इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां पुन: शुरू हो जाएगी। सितंबर के आखिरी सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्के से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की पूरी उम्मीद है। इस बार प्रदेश से मानसून की विदाई देरी से होगी।