Rajasthan Weather Alert: अभी प्रदेश में बना रहेगा आंधी-बारिश का दौर
Updated: May 15, 2023, 08:21 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली। इसके कारण रविवार को राजधानी जयपुर, जोधपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी चली। इसके बाद कई क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू होगा।
राजधानी में सुबह बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार दिनों तक प्रदेश में इसी प्रकार मौसम रह सकता है। जिसके तहत आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा। विभाग की ओर से 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई जा रही है।
इस कारण प्रदेश में तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलने की संभावना है। राजस्थान में इन दिनों चक्रवाती तूफानी मोका का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस कारण जयपुर में रविवार का देर रात भी बारिश हुई। मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।