Rajasthan Weather Alert : प्रदेश में कल से फिर शुरू होने जा रहा है बारिश का दौर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इस प्रकार का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से रविवार से प्रदेश के करीब 15 जिलों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। कई जिलों में आंधी भी आएगी।
मौसम विभाग की ओर से से पाकिस्तान से उठ रहे तीन पश्चिमी विक्षोभी स्थानीय स्तर पर चक्रवात का कारण बनेंगे। इस कारण प्रदेश के तापमान में तीन चार डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
विभाग की ओर से आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। रविवार को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश होने की उम्मीद है। प्रदेश मे बारिश का ये दौर तीन दिनों तक बने रहने की उम्मीद है। हालांकि इसके बाद भी अगले दो दिन भी कई क्षेत्रों हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलने की उम्मीद है।