Rajasthan Weather Alert: प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंधी और बारिश की चेतावनी, गिरेगा तापमान

 | 
Image Credits: patrika

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है। इस कारण आगामी दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश होने की संभावना है। 
खबरों के अनुसार, जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नए विक्षोभ का प्रभाव आगामी 24 घंटों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश के रूप में देखने को मिलेगा। 

आज पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भाग एवं पूर्वी राजस्थान के उत्तरी भाग विशेष रूप से जयपुर, भरतपुर के आसपास के इलाकों में आंधी, मेघ गर्जन और तेज हवाओं के चलने की मौसम विभाग की ओर से संभावनाएं जताई गई है। 

राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि इस तंत्र का प्रभाव 24 मई से 26 मई के बीच में सर्वाधिक रहने की प्रबल संभावनाएं है। 48 घंटों के बाद आंधी, बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना ज्यादा है। इसी कारण प्रदेश के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।