Rajasthan weather alert: फिर से बदलेगा प्रदेश का मौसम, अब जारी हुआ ये अलर्ट

 | 
Image credits:  patrika

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा।  उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदश के मौसम में बदलाव आने वाला है। इससे प्रदेश में शुक्रवार से मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है।  

मानसून ट्रफ लाइन अभी बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक फैली हुई। इसके तहत पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में कल से बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 15, 16, 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना है। विश्ेाष रूप से इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी कुछ दिन मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।