Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में फिर से बदलेगा मौसम, एक्टिव हो रहा है नया वेदर सिस्टम

 | 
Image credits: aajtak

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम को लेकर फिर से बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है कि प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद  है।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा यह सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़ता नजर आ रहा है। इसका प्रभाव शुक्रवार से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई में लगेगा।  प्रदेश में इस बार मानसून की विदाई सितंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। 

खबरों के अनुसार, मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम वेदर सिस्टम उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अपना प्रभाव दिखाएगा। इसके प्रभाव से शुक्रवार से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर, और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है।