Rajasthan Weather Update: प्रदेश के इन संभागों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। एक बार फिर से शुरू हुआ बारिश का दौर राजस्थान में आज भी जारी रहेगा। इससे प्रदेश में शनिवार को कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि अभी मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। जिसके तहत आज प्रदेश के जयपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
रविवार से प्रदेश के मौसम में भी से परिवर्तन आने की संभावना है। कल से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की उम्मीद है। बारिश का दौर केवल केवल पूर्वी राजस्थान में ही नजर आ सकता है। प्रदेश में शुक्रवार को कुछ जिलों में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इससे उनकी सूख रही फसलों को जीवनदान मिला। बारिश के कारण तापामन में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिली है।