Rajasthan weather update: मौसम विभाग ने जारी किया 19 जिलों में बारिश का अलर्ट

 | 
Image Credits: bhaskar

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के असर से राजस्थान में फिर से मानसून का आगमन हुआ है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत कई दिन बाद हल्की बारिश होने से वातावरण में नमी आने की उम्मीद है।

इससे खरीफ की फसलों के फायदा मिलेगा। विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आगामी चार दिन  बारिश होने की उम्मीद है। बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। प्रदेश के तापमान में कमी आई है।