Rajasthan Weather Update: लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

 | 
Image Credits: livehindustan

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। अब प्रदेश में बारिश को लेकर अच्छी खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बनने के कारण आगामी 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र  बनने की उम्मीद है। 

इसके कारण पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 6-7 सितंबर से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है।  पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 8 से 15 सितंबर के दौरान भी बारिश का ये दौर जारी रहने की संभावना है।

वहीं पश्चिमी बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर से कुछ क्षेत्रों में हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सितंबर के तीसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मानसून गतिविधियां जारी रह सकती हैं। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।