Rajasthan weather update: आज प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश, ऐसा रहेगा मौसम

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों में गत 24 घंटों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। इन दिनों हाड़ौती के साथ-साथ धौलपुर, करौली जिलों में चार-पांच दिन से मानसून मेहरबान दिखाई दे रहा है।
मंगलवार को इन सभी क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। प्रदेश के कई जिलों में आज भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। इस कारण आगामी दिनों में राजस्थान के कुछ भागों में अच्छी बारिश हो सकती है।
इसी के तहत आगामी 48 घंटों में कोटा,भरतपुर,जयपुर संभाग में बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। हालांकि प्रदेश के अन्य संभागों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। बारिश के कारण लोगों को अभी प्रदेश में गर्मी से राहत मिलती रहेगी।