Rajasthan Weather Update : सक्रिय हो रहा है दूसरा पश्चिमी विक्षोभ, प्रदेश के 25 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

 | 
Image Credits: patrika

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर बना हुआ है। इसके तहत सोमवार को प्रदेश के अजमेर, झुंझुनूं, उदयपुर, चूरू, कोटा, सीकर, बारां सहित कई अन्य जिलों में बारिश देखने का मिली। इसी कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश के 25 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान पर आज से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए आंधी और बारिश का 25 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। 

नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इसके प्रभाव से प्रदेश में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेंगी। 8 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री का इजाफा होने की संभावना है।