Rajasthan Weather Updates: तीन दिनों के लिए बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट, लोगों को बरतनी होगी सावधानी

 | 
Image Credits : patrika

जयपुर। बारिश के कारण अभी राजस्थान के लोगों को मई की भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। प्रदेश में आगामी कुछ दिन इसी प्रकार का मौसम रहेगा। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जोरदार बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के तहत प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक बारिश-वज्रपात के आसार हैं। इसी कारण लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। 

मौसम विभाग ने प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अधिकांश इलाकों में आगामी तीन दिन तक आंधी और वज्रपात के यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी की है। मंगलवार को प्रदेश के भीलवाड़ा, धौलपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर में आदि जिलों में बारिश हुई। 

आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।  प्रदेश के मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है।