Rajasthan : क्या हिंदूवादी संगठन बजरंग दल पर प्रदेश में भी लगेगा बैन? मिल रहे हैं ये संकेत

जयपुर। कर्नाटक चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल को बैन करने का वादा किया है। इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी कांंग्रेस पर तुष्टिकरण के आरोप लगा कर जमकर जुबानी हमलें कर रही है। इसी बीच राजस्थान की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी प्रदेश में बजरंग दल पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
खबरों के अनुसार, कैबिनेट मंत्री मेघवाल ने कहा कि कर्नाटक और राजस्थान अलग-अलग नहीं हैं। भगवान श्री राम का नाम लेकर अपराध करने करने की अनुमति प्रदेश में भी नहीं दी जाएगी और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।
इस मौके पर गोविंद राम मेघवाल ने बजरंग दल पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बोला कि बजरंग दल के लोग धर्म के नाम पर लोगों की मॉब लिंचिंग करते हैं। इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भी बजरंग दल को बैन के सवाल पर उन्होंने जानकारी दी कि इस संंबंध में पार्टी नेताओं के साथ बैठक होगी और विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।