Rajendra Rathore ने सीएम गहलोत से पूछा- बजरंग बली के नाम से इतना खौफ क्यों?

 | 
Image Credits : navbharattimes

जयपुर। अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल द्वारा प्रदेश में बजरंग दल पर कार्रवाई के संकेत दिए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने निशाना साधा है।  उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत से पूछा है कि बजरंग बली के नाम से इतना खौफ क्यों है। 

भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपके मंत्री कर्नाटक की भांति राजस्थान में भी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का बेतुका बयान दे रहे हैं। आखिरकार, गहलोत पैनल कोड (जीपीसी) की किस धारा में जय बजरंग बली और जय श्री राम के नारे लगाना अपराध है? जवाब दें, बजरंग बली के नाम से इतना खौफ क्यों ?

इससे पहले  कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि भगवान श्री राम का नाम लेकर अपराध करने करने की अनुमति प्रदेश में भी नहीं दी जाएगी और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।