Rajendra Rathore ने प्रियंका गांधी से मांगा इन सवालों का जवाब, कही ये बड़ी बात

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से महंगाई और महिलाओं के साथ राजस्थान में हो रहे अपराधों को लेकर जवाब मांगा है।
भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में एक्स पर लिखा कि प्रिंयका गांधी जी, केंद्र सरकार से महंगाई का सवाल पूछने से पहले राजस्थान में अपनी कांग्रेस सरकार से तो पूछिए कि जनघोषणा पत्र के पृष्ठ 38 के बिंदु 49 में महंगाई नियंत्रण हेतु आवश्यक व प्रभावी कदम उठाने की घोषणा का क्या हुआ? चुनाव से 6 माह पूर्व मुख्यमंत्री जी को महंगाई राहत कैम्प की याद क्यों आई? आज राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट, सर्वाधिक मंडी टैक्स व सर्वाधिक महंगी बिजली के कारण महंगाई चरम पर क्यों है?
प्रदेश में बढ़ते अपराध के कारण आज बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने में भी घबरा रही हैं। प्रदेश में महिलाओं के साथ निरंतर हो रही कू्ररतम घटनाओं से बार-बार प्रमाणित हो रहा है कि गूंगी-बहरी कांग्रेस सरकार को महिलाओं की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।