शांति धारीवाल के बयान को Rajendra Rathore ने बताया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक, बोल दी ये बात

 | 
Image credits: pinkcitypost

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कोटा में 16 वर्षीय कोचिंग छात्रा द्वारा गले में फंदा लगाकर अपनी जान देने की घटना को लेकर राजस्थान के स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल के बयान को लेकर निशाना साधा है।

उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि 16 वर्षीय कोचिंग छात्रा द्वारा गले में फंदा लगाकर अपनी जान देने की घटना पर राजस्थान के स्वायत शासन मंत्री द्वारा अपने बयान में कोटा के बच्चों के सुसाइड की वजह अफेयर को बताया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।

राजस्थान में रेप इसलिए ज्यादा होते हैं, क्योंकि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है की बात कहने वाले मंत्री जी ने प्रदेश की मुखिया अशोक गहलोत की मौजूदगी में अब कोटा की छात्रा की मौत पर बयान देकर मृतक बेटी के परिजनों के साथ लाखों अभिभावकों के मान-सम्मान को सार्वजनिक रूप से ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। इसे माफ नहीं किया जा सकता है। मंत्री जी सार्वजनिक रूप से इसकी माफी मांगें।