Rajendra Rathore ने सचिन पायलट पर साधा निशाना, अब बोल दी ये बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर से प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। खबरों के अनुसार, भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने उदयपुर में कहा कि गहलोत सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी। इस दौरान उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर भी निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि पायलट ने जब अजमेर से जन संघर्ष यात्रा निकाली तब नौजवानों के पैरों के छालों की कसम खाई थी। अब सीडब्ल्यूसी में सदस्य बनने के बाद जो बोले वह सब बंद हो गया। ये सत्ता संघर्ष है, चाहे सचिन पायलट हो या दूसरे लोग हो।
वहीं राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट किया कि नागौर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की बीच जमकर धक्का मुक्की और हाथापाई की घटना कांग्रेस के अंतर्कलह की कहानी को स्वत: ही बयां कर रही है। यह कोई पहला मौका नहीं हैं जब कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े हो। अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में चल रही कांग्रेस सरकार में शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब आपसी खींचतान और सियासी बयानबाजी के कारण पदाधिकारी व कार्यकर्ता आमने-सामने ना आए हो।