खड़गे के लाल डायरी पर दिए बयान को लेकर Rajendra Rathore ने बोल दी ये बड़ी बात

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा लाल डायरी पर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा है। भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि सरकार के सारे काले कारनामे लाल डायरी में दर्ज है।
खड़गे जी, अगर लाल डायरी में कुछ नहीं है तो फिर इसे विधानसभा में टेबल क्यों नहीं करने दिया गया? इन सब सवालों का जवाब जनता पूछ रही है और वोट की चोट से लाल डायरी के भ्रष्ट कारनामों वाली सरकार को सबक सिखाने को तैयार है।
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते हैं कि हमारे पास लाल, पीली और काली डायरी है, जिसको लेकर डराते रहते हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अगर डायरी में कुछ है तो दिखा दो वरना डराओ मत। इस दौरान मल्लिकार्जुन खडग़े ने पीएम मोदी पर भी राजस्थान को लेकर निशाना साधा था।