मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर Rajendra Rathore ने कहा- कांग्रेस के नेता ओछी बयानबाजी करके मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं

 | 
rajendra

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

उन्होंने ट्वीट किया कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा के प्रति जनता के बढ़ते प्यार व समर्थन से बौखलाए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडग़े ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जो अमर्यादित टिप्पणी की है वो निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वस्थ लोकतंत्र में ऐसी स्तरहीन टिप्पणियों का कोई स्थान नहीं है।

चुनाव में कांग्रेस को अपनी करारी हार साफ दिखाई दे रही है जिस वजह से कांग्रेस के नेता अब ओछी बयानबाजी करके मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। कर्नाटक की जनता अपने प्रधानसेवक के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी का वोट की चोट से माकूल जवाब देगी। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गुरुवार को कहा था कि नरेन्द्र मोदी जहरीले सांप की तरह हैं।