आरपीएल खेल के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम: Ashok Gehlot

जयपुर। पहली राजस्थान प्रीमियर लीग (आरपीएल) का शुभारम्भ रविवार को जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में हुआ। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज ने प्रस्तुति दी।
आरपीएल के शुभारंभ समारोह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान प्रीमियर लीग खेल के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है। आरपीएल के माध्यम से प्रदेशभर के प्रतिभावान क्रिकेटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उपयुक्त मंच मिलेगा। राज्य सरकार की खेल नीतियों से प्रदेश में बड़ा बदलाव आ रहा है।
राजीव गांधी शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 60 लाख से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें 30 लाख महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों की प्रतिभा को तराशने के लिए उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
साथ ही, प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडिय़ों को 3 करोड़ रुपए तक का इनाम एवं 25 बीघा जमीन, खिलाडिय़ों को आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां, सरकारी नौकरियों में आरक्षण आदि के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रदेश में ओपन जिम, आवासीय खेल एकेडमियों व विद्यालयों, खेल सुविधाओं के विस्तार से एक नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है। विजन 2030 को साकार करने में खेलों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।