Rajasthan में इन लोगों पर होगी सख्त कार्यवाही, बैठक में लिया गया है ये निर्णय

 | 
Image Credits: dipr

जयपुर। राजस्थान में छात्रवृत्ति योजनाओं में फ्रॉड के प्रकरणों में दोषी पाए गए विद्यार्थियों, ई-मित्र संचालकों तथा संस्थानों के विरूद्ध ठोस एवं सख्त कार्यवाही होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां अंबेडकर भवन स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फे्रंस के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डॉ. समित शर्मा ने  अधिकारियों का निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जिनमें एक ही बैंक खाता एक से अधिक छात्रवृत्ति आवेदनों में अंकित है, की जांच जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी, चिन्हित छात्रवृत्ति अनियमितता के प्रकरणों में यदि छात्रवृत्ति का भुगतान हो चुका हो तो जिलाधिकारी द्वारा उनकी वसूली की जाएगी और जिन प्रकरणों में रिकवरी नहीं हो पाई है, उनमें संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गत कुछ समय से छात्रवृत्ति योजनाओं में फ्रॉड की शिकायत प्राप्त होने पर सवाई माधोपुर और झुंझुनूं जिलों में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।