लड़कियों के लिए तरस रहे है इस गांव के छोकरे, इनकी शादी जो नहीं हो रही है
Mon, 20 Feb 2023
| 
पोर्टल डेस्क। ऐसे परिवार का क्या किया जाय जहां दुल्हन की चूड़ियों की खनक ही ना हो। मगर निकट के राज्य हरियाणा में एक विचित्र गांव है,जहां लडके अपनी शादी के लिए तरस रहे है। इस गांव में कई मोहल्ले में जहां लंबे समय से दुल्हन के पांव नहीं पड़े है।
यहां बात हो रही है पानीपत क्षेत्र के खुखराना गांव की है, जहां कोई भी अपनी बेटी का रिश्ता ले कर नही आता। इस गांव में थर्मल प्लांट से उड़ने वाली राख और सीमेंट की गर्त को लेकर प्रदूषण ने उनका जीना हराम किया हुवा है।
खराब हालत के चलते फेफड़े खराब होने लगे है । अस्थमा तो हर घर में फैल रहा है। सरकार ने इस गांव को दूसरी जगह शिफ्ट करने की आदेश दे रखे है। मगर शिफ्टिंग और मुआवजा मामला अटका हुवा है। सरकार की लेट लतीफी के चलते गांव के लोगों में भारी रोष है।