धोलपुर में कांग्रेस नेता की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या की घटना गहलोत सरकार के जंगलराज का ताजा प्रमाण: Rajendra Rathore
Updated: Sep 9, 2023, 09:22 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने धोलपुर में कांग्रेस नेता की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या की घटना को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिए कहा कि राजस्थान में बढ़ते अपराध से निजात पाने के लिए अब परिवर्तन होना तय है।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि धोलपुर में कांग्रेस नेता की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या की घटना गहलोत सरकार के जंगलराज का ताजा प्रमाण है। अपराधी बेखौफ होकर दहशत फैला रहे हैं, पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने घुटने टेक चुका है।
राज्य में जब सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम इंसान की क्या हालत होगी। राजस्थान में बढ़ते अपराध से निजात पाने के लिए अब परिवर्तन होना तय है।