कांग्रेस और बीजेपी में है आंतरिक गठजोड़ : Hanuman Beniwal

इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा है। बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से हाल ही में आयोजित किसान महापंचायत में सांसद हनुमान बेनीवाल कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में आंतरिक गठजोड़ है।
इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस-भाजपा दोनों दलों को किसान विरोधी बताया और कहा कि उनकी पार्टी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। किसान महापंचायत के दौरान बेनीवाल ने ऐलान कर दिया कि आरएलपी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।
हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला किया। आरएलपी सांसद ने इस दोरान कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में जमकर गुंडागर्दी हो रही है। वहींं भाजपा ने जनता के मुद्दों पर मौन धारण कर रखा है। आरएलपी ही धरातल पर जनहित के लिए संघर्ष कर रही है।