राज्य में नहीं होगी अघोषित बिजली कटौती, CM Gehlot ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जयपुर। घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कृषि के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सरकार निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास कर रही है, ताकि हमारे किसानों को सिंचाई में परेशानी उठानी नहीं पड़े।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार देर रात तक मुख्यमंत्री निवास पर राज्य में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बैठक के दौरान ये बात कही है। इस दौरान अशोक गहलोत ने अधिकारियों को अघोषित बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कटौती अपरिहार्य हो, तो इसकी समुचित सूचना प्रभावित होने वाले क्षेत्र के लोगों को पूर्व में ही दी जानी चाहिए।
अशोक गहलोत ने कहा कि जून-जुलाई में बारिश अच्छी होने के कारण फसलों की बुवाई ऐतिहासिक रूप से बढ़ी। वहीं, अगस्त में बारिश की कमी से सिंचाई के लिए बिजली की मांग भी बढ़ गई। साथ ही, छत्तीसगढ़ से भी कोयले की आपूर्ति नहीं होने, गर्मी की वजह से घरेलू उपभोक्ताओं की मांग बढऩे सहित अन्य कारणों से बिजली की मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर आया है।