ट्रैवल टिप्स: ये है भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन, यहां नहीं मिलता कोई टिकट

वैसे तौ आपने अपने जीवन मे ट्रेन की यात्रा का आनंद लिया होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा की भारत में सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कहा है वैसे तो आपको जानकर हैरानी होगी ये रेलवे स्टेशन महज 3 किलोमीटर दूर करने वाली रेल लाइन और ये रेलवे स्टेशन नागपुर अजनी रेल लाइन है यहां रेल लाइन पर दूसरी कोई ट्रेन नहीं चल सकती है यहां केवल नागपुर पैसेंजर ही चलती है।
बता दें नागपुर में अजनी के बीच का सफर आप ट्रेन से केवल 9 मिनट में पूरा कर सकते है ये छोटी रेल का अनुभव काफी अनोखा है और आपको हैरानी होगी कि ये रेल लाइन समुंद्र तल से करीब 750 मीटर ऊंचाई पर है और रेल लाइन पर सफर का अनुभव बेहद अनोखा है।
टिकट की नहीं पड़ती है जररुत
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि यहा रेल लाइन पर टिकट की जरुरत नहीं होती है ये केवल नागपुर और अजनी के बीच एक छोटी दूरी को तय करती है और ये केवल 3 किमी है और रेल लाइ में ट्रेन मं यात्रा करते समय आपको टिकट नहीं लेना होगा आप इस ट्रेन के सफर के वक्त मजेदार वातावरण का मजा लूट सकते है साथ ही आपको रेल लाइन तालाबों और खेतों से होते हुए ले जाएगी और आप यहां की जीवनशैली को देख सकते है।