Vasundhara Raje ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- जनता अब आपको दिन में तारे दिखाने वाली है

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार के विजन 2030 को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने इस संबंध में ट्वीट किया कि भाजपा सरकार ने जो काम किए थे, उन पर रंगाई पुताई कर क्रेडिट लेने में कांग्रेस ने पौने पांच साल निकाल दिए। बिजली विभाग पर 80,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है और बिजली कटौती की मार प्रदेश की जनता को झेलनी पड़ रही है। 2030 की बात करने से पहले आप पिछले 4 साल का रिपोर्ट कार्ड देख लेते तो शायद यूं कोरे सपने नहीं देखते, क्योंकि जनता अब आपको दिन में तारे दिखाने वाली है।
मुख्यमंत्री जी! आप कौनसे 2030 के विजन की बात कर रहे हैं? 2018 के चुनाव में किए किसानों की कर्ज माफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा तो आपसे पूरा हुआ नहीं। आपने प्रदेश को अव्वल बनाने का वादा किया था, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध में, बेरोजगारी में, महंगाई और भ्रष्टाचार में, परीक्षा पेपर लीक में न.1 बनाकर छोड़ दिया है।