ये कैसी औरत जिसने अपने बेटे से ही शादी रचा ली

कहा जाता है ना कि प्यार में उम्र और रिश्ता कोई मायने नहीं रखता। हो सकता है कि आप इस बात पर विश्वास ना करते। मगर यह घटना बड़ी अजीब है। जिसमें एक मां और बेटे में इश्क हो जाता है।
जिन्होंने समाज के तमाम उसूली को तिलांजलि दी और विवाह के बंधन में बंध गए। मगर यह सब आखिर हुवा कैसे। चलो सुनो इस स्टोरी की हिरोइन महिला का नाम मरीना है। जिसे अपने बीस साल के बेटे से प्यार हो जाता है।
कहा जाता है कि मरीना अपने पति एलेक्सी के साथ रह रही थी। मगर यह जो हुवा,गुपचुप हुवा। फिर विस्फोट तो इस कदर कमाल का हुवा कि मरीना के पति ने सिर पकड़ लिया। उसने प्रयास किया कि मरीना अपने फैसले पर फिर से विचार करे। मगर वह कौन सी मानने वाली थी। और तो और अपने पति को तलाक दे दिया।
बात यहां तक सीमित नहीं रही। अब उसके बच्चे को जन्म देने वाली है। कहते है कि मरीना पहले से ही एक बेटी की मां भी है। वह इंस्ट्राग्राम पर आए दिन फोटो और रिल्स भी शेयर करती है। जिसके ६ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। मीर के पिता कहते है कि शेवा ने मेरे बेटे को भड़काया है। इससे पहले उसकी कोई गर्ल फ्रैंड नहीं थी। मेरी गैर मौजूदगी में उसने मेरे बेटे से संबंध बनाएं है।