Rishabh Pant की रिकवरी की कोच और साथी टीम मेंबर्स ने मांगी दुआ, वायरल हुआ वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हुए 30 दिसंबर को पंत हादसे का शिकार हो गए और पंत के हादसे ने न सिर्फ़ फैंस को झटका दिया है बल्की साथी क्रिकेटर्स भी पंत के जल्द ठीक होने की विश कर रहे है वही इस बीच मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो भी सामने आया है राहुल ने इस वीडियो में पंत की रिकवरी की दुआ मांगी है ।
💬 💬 You are a fighter. Get well soon 🤗 #TeamIndia wish @RishabhPant17 a speedy recovery 👍 👍 pic.twitter.com/oVgp7TliUY
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
बता दे इस वक्त पंत की देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है पंत से कई खिलाड़ी एक्टर्स और सीएम धामी भी मुलाकात कर चुके है वही अब राहुल द्रविड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वही बात करे तो इस वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या सूर्यकुमार यादव यजुवेंद्र चहल ईशान किशन और शुभ्मन गिल ने पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।