Commonwealth Games 2022: टेबल टेनिस में खुला भारत की जीत का खाता

खेल डेस्क। बर्मिंघम में आज से शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की अच्छी शुरुआत हुई है। भारतीय टेबल टेनिस खिलाडिय़ों कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत का खाता खोल दिया है।
टेबल टेनिस के महिला ग्रुप-2 के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली है। महिला एकल में मणिका बत्रा ने मुश्फिक कलाम को सीधे सेट में 11-5, 11- 3 और 11-2 से हराकर भारत को 2-0 को बढ़त दिलाई।
इससे पहले सृजा अकुला और रीत टेनिसन की भारतीय जोड़ी ने लैला एडवर्ड और दानिशा पटेल को डबल्स मैच में हराया था। भारतीय जोड़ी ने ये मैच 11-7, 11-7, 11-5 से अपने नाम किया था।
हालांकि लॉन बॉल में भारत की तानिया चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है। स्कॉटलैंड की डी हॉन्ग ने तानिया को 21-10 से हराया। गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहले दिन 16 स्वर्ण पदक दांव पर लगे हुए हैं।