Commonwealth Games: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर है दर्शकों में है जबरदस्त उत्साह, बिक चुके हैं इतने टिकट

खेल डेस्क। बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार दर्शकों को भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा। हालांकि ये मैच दोनों देशों की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी जगह दी गई है।
इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें भी भाग ले रही हैं। दोनों टीमों के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों को 31 जुलाई को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के दौरान पूरा स्टेडियम भरा होने की उम्मीद है।
खबरों के अनुसार, कॉमनवेल्थ गेम्स के 12 लाख टिकट बिक भी चुके हैं। स्थानीय लोग भारत-पाकिस्तान के मैच में काफी रुचि ले रहे हैं। बर्मिंघम खेलों के सीईओ इयान रीड ने जानकारी दी कि महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं। वहीं भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट भी लगभग बेचे जा चुके हैं।