66 साल की उम्र में फिर से विवाह करेंगे पूर्व क्रिकेटर Arun Lal, 28 साल छोटी है होने वाली दुल्हन

 | 
arun lal

खेल डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल दूसरी शादी करने जा रहे हैं। बंगाल रणजी टीम के वर्तमान कोच 66 वर्षीय अरुण लाल 2 मई 2022 को एक निजी समारोह में लंबे समय से अपनी दोस्त 38 साल की शिक्षिका बुलबुल साहा के साथ विवाह करेंगे। खबरों के अनुसार, अरुण लाल और बुलबुल ने लगभग एक माह पहले सगाई की थी। अब दोनों ही आपस में विवाह करने जा रहे हैं। 

arun lal

भारतीय टीम की ओर से 16 टेस्ट मैच खेल चुके अरुण लाल का पहला विवाह रीना से हुआ, लेकिन आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया था। हालांकि रीना की बीमारी के चलते पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज अरुण लाल लंबे समय से उनके साथ हैं। रीना की मंजूरी के बाद ही वह बुलबुल से दूसरी शादी कर रहे हैं।

arun lal

शादी के बाद अरुण लाल और बुलबुल दोनों बीमार रीना की देखभाल करते रहेंगे। अरुण लाल और बुलबुल के विवाह का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कार्ड के मुताबिक दोनों का विवाह 2 मई को कोलकाता में होना है।