टी20 क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने Hardik Pandya

खेल डेस्क। भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को सात विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय ऑलरांडर हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर एक विकेट लिया। ब्रैंडन किंग का विकेट हासिल करते ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।
अब वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन बनाने के साथ ही 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक पांड्या के अब 66 अन्तरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 806 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
हार्दिक पांड्या अब पूर्ण सदस्य देशों के खिलाडिय़ों के बीच क्रिकेट के इस प्रारूप में 500 रन और 50 विकेट का डबल पूरा करने वाले नौवें क्रिकेटर बन गए। उनके अलावा शाकिब अल हसन, शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो, जॉर्ज डॉकरेल, मोहम्मद नबी, मोहम्मद हफीज, केविन ओ ब्रायन और थिसारा परेरा ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।