ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए बनाने होंगे 153 रन

खेल डेस्क। डेरिल मिशेल (नाबाद 53) और कप्तान केन विलियम्स (46) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लए अब 153 रन बनाने होंगे।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन कप्तान का ये निर्णय गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने 49 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। डेरिल मिशेल (नाबाद 53) ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 35 गेंदों का सामना किया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।