ICC T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

खेल डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में दस अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी। इस मैच के शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा की चोट को लेकर बड़ी खबर आई है।
खबरों के अनुसार, रोहित शर्मा को एडिलेड में नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी। इस चोट के कारण वह दर्द से कराहते नजर आए। हालांकि रोहित शर्मा की ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। टीम के मेडिकल स्टाफ द्वारा इस चोट पर संज्ञान लेने के बाद रोहित शर्मा फिर से बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दी।
रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान अपने दाएं हाथ में चोट लगी थी। इसके कारण वह कराहते नजर आए। गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव का बल्ला जमकर रन उगल रहा है।