ICC T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने बनाए सर्वाधिक रन, ये हैं शीर्ष पांच बल्लेबाज
Updated: Nov 14, 2022, 09:12 IST
| 
खेल डेस्क। इंग्लैंड फाइनल मेें पाकिस्तान को शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का चैम्पियन बना। विश्व कप समाप्त होने के बाद आज हम आपको इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बनाए।
विराट कोहली: मैच 6, रन 296
एमपी ओडॉड: मैच 8, रन 242
सूर्यकुमार यादव : मैच 6, रन 239
जेसी बटलर: मैच 6, रन 225
बीकेजी मेंडिस: मैच 8, रन 223