ICC T20 World Cup: इस मामले में नम्बर वन बने केन विलियम्सन, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

खेल डेस्क। केन विलियमसन ने आज तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल न्यूजीलैंड को आयरलैंड पर शानदार जीत दिलाई। इस मैच में विलियम्सन ने 35 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने ये रन 174.2 की स्ट्राइक रेट से बनाए।
इस पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। वह अब कीवी टीम की ओर से आईसीसी टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है।
केन विलियम्सन के अब टी20 विश्व कप न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन हो चुके हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में 637 रन पार करते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है।