ICC T20 World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, भारत या इंग्लैंड से होगा खिताबी मुकाबला

खेल डेस्क। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (57) और कप्तान बाबर आजम (53) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से शिकस्त देकर आईसीसी टी20 विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत या इंग्लैंड से होगा। भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल कल खेला जाएगा।
डेरिल मिशेल (नाबाद 53) और कप्तान केन विलियम्स (46) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल की।
पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम (53) ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान ने अपनी पारी में 43 गेंंदों का सामना करते हुए पांच चौकों की सहायता से 57 रन बनाए। जबकि बाबर आजम ने 42 गेंदों पर सात चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली।