SL vs AUS: डेविड वार्नर के नाम दर्ज हुआ वनडे क्रिकेट का ये शर्मनाक रिकॉर्ड

खेल डेस्क। चरिथ असलंका (106 गेंदों पर खेली 110 रन) की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चार रन से शिकस्त दी। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में 258 रन बनाए। इसके जवाब में कंगारू टीम निर्धारित 50 ओवर में 254 रन ही बना पाई।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर एक रन से शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 112 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली। इस स्कोर पर उन्हें धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर निरोसन डिकवेला ने स्टंप आउट किया। इसके साथ ही डेविड वार्नर 99 रन पर स्टंप आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
उनसे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड दुनिया के चार बल्लेबाजों के नाम दर्ज है। भारत के वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण के साथ ही मकसूद अहमद, जॉन राइट भी 99 पर स्टंप आउट हो चुके हैं। इस मैच के दौरान डेविड वार्नर ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे किए।