IND vs NZ: बारिश ने रोका मैच तो, टीम इंडिया के इन प्लेयर्स ने बल्ला छोड़, खेली फुटबॉल,वीडियो वायरल

 | 
ि

ि

इस वक्त टीम इंडिया और न्यूजीलैंड को अपनी सीरीज खेलनी है और टी 20 सीरीज का पहला मुकबला शुक्रवार को होना था लेकिन बारिश के चलते ये मुकाबला फिलहाल नहीं हो पाया है और इस बीच टीम इंडिया के प्लेयर्स का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के प्लैयर्स फुटबॉल खेलते नजर आए है बता दें वेलिंगटन में टीम इंडिया अपना मुकाबला खेलने पहुची है लेकिन बारिश के चलते मैच में देरी हुई तो टीम इंडिया के प्लेयर्स फुटबॉल खेलते नजर आए है जिसका वीडयो इस वक्त वायरल हो रहा है


सामने आए वायरल वीडियो में शुभमन गिल, युजी चहल, समेत कई खिलाड़ी एक साथ नजर आए है और वहीं छाता लेकर मैदान पर कॉमेंट्री करने वाला गौरव कपूर, रवि शास्त्री और मुरली कार्तिक भी वहीं मौजूद है बारिश के बीच टीम इंडिया के प्लेयर्स का फुटबॉल खेलते ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है

्
मैच से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स काफी कूल अदाज में नजर आए है और मैच के बीच जहां फैंस को इतंजार है वहीं इस बीच टीम इंडिया के प्लेयर्स फुटबॉल का मजा लेते नजर आए है जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।