IND vs SA: भारत ने तीसरा मैच जीतकर की सीरीज में वापसी, चहल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

खेल डेस्क। सलामी बल्लेबाजों रितुराज गायकवाड़ (57) और इशान किशन (54) की अर्धशतकीय पारियों के बाद हर्षल पटेल (चार विकेट) और युवजेंद्र चहल (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की।
इस मैच में मैन ऑफ द मैच चहल ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में नौवीं बार एक मैच में तीन विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। वह टीम इंडिया की ओर से क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सर्वाधिक बार तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
जबकि रविचन्द्रन अश्विन 6 बार ये कमाल कर चुके हैं। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने 5-5 बार ये उपलब्धि हासिल की है। तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जबाब में दक्षिण अफ्रीका 19.1 ओवर में केवल 131 रन पर ढेर हो गई।